SSC CGL 2025: एसएससी करेक्शन विंडो ओपन, बस 11 जुलाई तक कर सकेंगे फॉर्म में सुधार
उम्मीदवार SSC CGL 2025 फॉर्म में अब करेक्शन कर सकते हैं। एसएससी की ओर से करेक्शन विंडो 09 जुलाई से एक्टिव कर दी गई है। साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 11 जुलाई से पहले अपने फॉर्म में करेक्शन कर लें। उम्मीदवार फॉर्म में करेक्शन ऐसे कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से SSC CGL 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 09 जुलाई को करेक्शन विंडो खोल दी गई है। जो उम्मीदवार अपने आवेदन-पत्र में संशोधन करना चाहते हैं, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर निर्धारित क्रेडेंशियल को लॉगिन करके अपने आवेदन-पत्र में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि उनसे आवेदन-पत्र में कोई त्रुटि हो गई है, तो इसे 11 जुलाई से पहले ठीक कर लें, क्योंकि 11 जुलाई को करेक्शन विंडो बंद कर दी जाएगी।
करेक्शन फीस जमा करनी होगी
उम्मीदवार SSC CGL 2025 परीक्षा के फॉर्म में केवल अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तारीख, लिंग और दसवीं कक्षा के रोल नंबर में सुधार पर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में करेक्शन करने के लिए केवल दो मौके दिए जाएंगे। अगर आप पहली बार अपने फॉर्म में सुधार करते हैं, तो आपको करेक्शन फीस के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। साथ ही यदि आप पहले करेक्शन में कुछ बदलाव करना भूल जाते हैं और आप दूसरी बार करेक्शन करते हैं, तो आपको 500 रुपये करेक्शन फीस के रूप में जमा करनी होगी।
SSC CGL 2025: ऐसे करें आवेदन-पत्र में सुधार
जो उम्मीदवार SSC CGL 2025 परीक्षा के फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर करेक्शन लिंक पर क्लिक करके अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को भरें
- इसके बाद फॉर्म में अपने करेक्शन को ठीक करें।
- करेक्शन लगाने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अंत में करेक्शन लगाने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त से 30 अगस्त तक देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कराया जाएगा। बता दें, एसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के तहत कुल 14582 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही SSC CGL परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आयोग द्वारा जल्द ही जारी किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।