Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Top University: दुनिया के इन टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का बनाएं लक्ष्य, करोड़ों में होगी कमाई

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 09:00 AM (IST)

    क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के आधार पर प्रतिवर्ष दुनियाभर के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी की जाती है। अगर आप भी विदेश से पढ़ाई करने के बाद बेहतर भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं तो इन विश्वविद्यालयों की लिस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। इन संस्थानों से पढ़ाई करके आप अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

    Hero Image
    World Top University: दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट यहां से करें प्राप्त। (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में लाखों स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं और किसी बेहतर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की सोच रहे हैं या तैयारी कर रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि दुनियभर में कुछ संस्थान ऐसे हैं जहां अगर आपको प्रवेश मिल गया तो आप आने वाले समय में करोड़ों में कमाई कर सकेंगे। तो अगर आप भी विदेश से पढ़ाई करने जा रहे हैं तो यहां से कुछ ऐसे संस्थानों के नामों की लिस्ट पा सकते हैं जो विश्व में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालय

    आपको बता दें कि प्रतिवर्ष क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के द्वारा दुनियाभर की बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की जाती है। इसमें दुनिया के टॉप संस्थानों को लिस्ट किया जाता है। इस रैंकिंग के आधार पर इस समय ये 10 यूनिवर्सिटीज विश्व में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं-

    • मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), संयुक्त राज्य अमेरिका
    • कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम
    • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम
    • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका
    • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका
    • इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनाइटेड किंगडम
    • ईटीएच ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड
    • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस), सिंगापुर
    • यूसीएल, यूनाइटेड किंगडम
    • कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले (यूसीबी), संयुक्त राज्य अमेरिका

    यह भी पढ़ें- Top MBA College: देश के इन टॉप संस्थानों से करें एमबीए, लाखों-करोड़ों में मिलेगा सैलरी पैकेज

    ( Image- freepik)

    अगर आप भी इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश चाहते हैं तो इसके लिए आपको इनके बहुत से पैरामीटर्स पर खरा उतरना होगा। लेकिन अगर आप इन सभी पैरामीटर्स को पूरा करते हुए इन यूनिवर्सिटीज में प्रवेश पा लेते हैं तो अवश्य ही आपका भविष्य सुनहरा होगा। पढ़ाई पूरी करने के बाद आपका सैलरी पैकेज करोड़ों से शुरू हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें- डॉक्टर बनने का देखा है सपना तो जानिए देश के Top Medical Colleges की सूची, एम्स दिल्ली सहित ये नाम हैं शामिल