Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर बनने का देखा है सपना तो जानिए देश के Top Medical Colleges की सूची, एम्स दिल्ली सहित ये नाम हैं शामिल

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 03:35 PM (IST)

    एम्स दिल्ली के देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में शुमार है। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंस को एनआईआरफ में रैंकिंग 94.32 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल हुआ है। साल 2023 की NIRF रैंकिंग के अनुसार अमृता विश्व विद्यापीठम को इस सूची में छठवां स्थान मिला है। इस संस्थान को 70.84 Score मिले हैं। कैंडिडेट्स पूरी लिस्ट पोर्टल पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    डॉक्टर बनने का देखा है सपना तो जानिए देश के Top Medical Colleges की सूची (Image-freepik)

     करियर डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपने भी डॉक्टर बनने का सपना देखा है और इसके लिए नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई भी किया है तो आपके लिए काम की अपडेट है। आज, हम आपको देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इन संस्थानों में एडमिशन मिलने के बाद आप देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज से अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। हालांकि, कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि कॉलेजों की यह रैंकिंग एनआईआरएफ के अनुसार है। आइए डालते हैं इन शैक्षणिक संस्थानों के नाम पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स दिल्ली

    एम्स दिल्ली के देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में शुमार है। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइसेंस को एनआईआरफ रैंकिंग में 94.32 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल हुआ है।

    (Image-freepik)

    पीजीआईएमईआर चंडीगढ़

    पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इंस्ट्टीयूट ने इस रैंकिंग में 81.10 स्कोर हासिल किए हैं।

    क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

    वेल्लोर का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज को इस सूची में तीसरे स्थान मिला है। तमिलनाडु के इस कॉलेज को NIRF रैंकिंग में 75.29 स्कोर हासिल किया है।

    NIMHANS बेंगलुरु 

    नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस चौथे नंबर पर है। बेंगलुरु के इस इंस्ट्टीयूट ने 72.46 इस रैंकिंग में स्कोर किया है।

    जेआईपीएमईआर पुडुचेरी

    जवाहरलाल इंस्ट्टीयूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च को पांचवें स्थान पर मिला है। पुडुचेरी के इस इंस्ट्टीयूट को इस लिस्ट में 72.10 स्कोर हासिल किए हैं।

    अमृता विश्व विद्यापीठम

    साल 2023 की ओर से जारी NIRF रैंकिंग के अनुसार, अमृता विश्व विद्यापीठम को छठवां स्थान मिला है। इस संस्थान को कॉलेज में 70.84 Score मिले हैं। 

    बता दें कि NIRF रैंकिंग नेशनल Institutional रैंकिंग फ्रेमवर्क भारतीय रैंकिंग संगठन है। यह विभिन्न पैमानों पर पर विभिन्न संस्थानों को रेट करती है। 

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2024: विदेश के इन 14 शहरों में होगी नीट यूजी परीक्षा, करेक्शन के दौरान मिलेगा सेंटर बदलने का मौका