Indian Railways: भारतीय रेलवे की हमसफर एक्सप्रेस क्यों है अन्य ट्रेनों से अलग, जानें क्या है खास?
भारतीय रेलवे की हमसफर एक्सप्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी है। हमसफर एक्सप्रेस अपने आकर्षक के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। वहीं इसमें खास सुविधाएं उपलब्ध हैं जो इसे अन्य ट्रेनों से खास बनाती है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा खान-पान और हर सुविधा है। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारतीय रेलवे के अंतर्गत हजारों ट्रेनों का संचालन किया जाता है और यह विभाग अपने यात्रियों को हर सुविधा उपलब्ध कराती है। भारतीय रेलवे की ओर से सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नई ट्रेनों का भी संचालन किया जाता है।
इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया। भारतीय रेलवे की हमसफर एक्सप्रेस ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हमसफर एक्सप्रेस अपने आकर्षक के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। हमसफर एक्सप्रेस में आकर्षक लुक के साथ साथ विभिन्न तरह की सुविधाएं हैं जो इसे बाकी ट्रेनों से अलग बनाती है। आइए जानते हैं कि हमसफर एक्सप्रेस में ऐसी क्या खास सुविधाएं हैं जो इसे बाकी ट्रेनों से अलग बनाती है।
कोच के बाहर है Vinyl Coating
हमसफर एक्सप्रेस अपनी खास सुविधाओं के लिए जानी जाती है। हमसफर एक्सप्रेस की कोच के बाहर Vinyl Coating की गई है और यह कोटिंग ANTI-GRAFFITI नेचर की है। इस कोटिंग के कारण कोच पर किसी भी प्रकार का कोई पेन या पेंसिल चलाने पर उसके निशान सामने नहीं आएंगे। Vinyl Coating होने से किसी भी प्रकार के निशान से इसे खराब नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि इस कोच पर कोटिंग कर इसके खूबसूरत रंग और चित्रों को बरकरार रखा गया है।
साफ-सफाई का है विशेष ध्यान
भारतीय रेलवे की हर ट्रेनों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसी कड़ी में हमसफर एक्सप्रेस में मौजूद हर केबिन में एक कूड़ेदान को रखा गया है, जिससे सफर के दौरान ट्रेन में यात्री कचरा सिर्फ कूड़ेदान में ही डालें। इससे ट्रेन को साफ रखने में मदद मिलती है। बता दें कि हमसफर एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकूलित है। ऐसे में इस ट्रेन में सफर के दौरान यात्री बाहर कचरा नहीं फेंक सकते हैं।
मजबूत शीशे का किया गया है प्रयोग
हमसफर एक्सप्रेस में मजबूत शीशों का उपयोग किया गया है। इस ट्रेन में दो बर्थ के बीच में शीशे लगाए गए हैं। यात्रा को खूबसूरत बनाने के लिए और प्राकृति के सुंदर नजारे दिखाने के लिए ट्रेन की खिड़कियों पर बेहतर गुणवत्ता वाले शीशे को लगाया गया है। यह शीशा बेहद मजबूत है और यह आसानी से नहीं टूट सकता है।
ट्रेन में है आर्लम सिस्टम और जीपीएस की सुविधा
रेलवे में यात्रा के दौरान यात्री की सुरक्षा सबसे अहम होती है। ऐसे में हमसफर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। हमसफर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर अलार्म सिस्टम की सुविधा दी गई है, जिसमें सेंसर लगे हुए हैं। ट्रेन में किसी भी प्रकार का धुंआ डिडेक्ट होने पर फायर अलार्म सिस्टम ऑटोमेटिक बजने लगेगा, जिससे आग से होने वाली घटनाओं को रोका जा सकेगा। हमसफर एक्सप्रेस में GPS सिस्टम से लैस है। इसकी सहायता से ट्रेन की रियल टाइम लोकेशन भी पता लगाई जा सकती है।
खान-पान का भी है विशेष ध्यान
भारतीय रेलवे की हर ट्रेन में खान-पान की सुविधा उपलब्ध होती है। लेकिन इस ट्रेन में कॉफी मशीन के साथ-साथ खाना गर्म करने के लिए भी मशीन की भी सुविधा दी गई है। वहीं, इसमें एक छोटा रेफ्रिजेरेटर भी उपलब्ध है। जिससे यात्रियों को सफर में खान-पान में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें- मेघालय: दुष्कर्म के दोषी Ex MLA की 25 साल की सजा बरकरार, HC का पीड़िता को 20 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश
हर कोच में लगे हैं 6 सीसीटीवी कैमरे
भारतीय रेलवे की हमसफर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ट्रेन की हर कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे ट्रेन में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। हालांकि, यहां यात्रियों की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है, जिसके लिए प्रत्येक बर्थ पर पर्दे भी लगाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।