WBJEE 2025: 27 अप्रैल को होगा पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, बोर्ड ने परीक्षा तिथि की घोषित
पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद अप्लाई करना होगा क्योंकि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की डेट घोषित हो गई है। यह परीक्षा 27 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी। वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट https://wbjeeb.nic.in/ पर इस संबंध में सूचना जारी की है। वहीं, जल्द ही परीक्षा के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। साथ ही एग्जाम के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।
WBJEE 2025 registration: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी wbjeeb.nic.in पर जाएं। अब, होमपेज पर परीक्षा टैब के अंतर्गत, WBJEE चुनें। अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। पंजीकरण लिंक (एक बार एक्टिव होने पर) पर क्लिक करें। अपना पंजीकरण करें, पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें।
पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एक बार आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसमे दिए गए निर्देशों के अनुसार अप्लाई करें। आवेदन पत्र में गड़बड़ी पकड़ में आने पर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकरी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इससे इतर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन Statistical सर्विस एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। यूपीएससी की ओर से परिणामों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर की गई है। नतीजे पीडीएफ मोड में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजो की जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। इसके अलावा, आयोग की ओर से एनडीए और एनए भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार किया जा रहा है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।