WB TET Exam 2022: पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, आखिरी तारीख 3 नवंबर
WB TET Exam 2022 Application Form पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 3 नवंबर निर्धारित है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। WB TET Exam 2022 Application Form: पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए संक्षिप्त अधिसूचना पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) द्वारा 14 अक्टूबर 2022 को जारी की गई, जबकि इससे पहले बोर्ड ने विस्तृत अधिसूचना 29 सितंबर को जारी की थी। अधिसूचना जारी करने के साथ ही पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 नवंबर 2022 की रात 12 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, wbbpeonline.com पर विजिट करें। उम्मीदवारों को WBTET एग्जाम 2022 अप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने के दौरान 150 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के ओबीसी-ए व ओबीसी-बी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये और एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये ही है।
WB TET Exam 2022: पश्चिम बंगाल टीईटी के लिए योग्यता
पश्चिम बंगाल प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली टीईटी 2022 परीक्षा के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ सीनियर सेकेंड्री और 2 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएलएड या स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए; या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक व बीएड डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वांछित न्यूनतम योग्यता प्राप्त को अधिसूचना जारी होने की तिथि (29 सितंबर 2022) से पहले प्राप्त किया होना चाहिए।
WB TET Exam 2022: पश्चिम बंगाल टीईटी योग्यता में 5 फीसदी की छूट
दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल सरकार ने WB TET परीक्षा 2022 के लिए वांछित योग्यता में निर्धारित न्यूनतम 50 फीसदी अंकों की सीमा में 5 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है, जो कि आरक्षित वर्गों के लिए मान्य होगी। इसका अर्थ है कि 12वीं/स्नातक में 45 फीसदी अंक प्राप्त एससी, एसटी, ओबीसी-ए, ओबीसी-बी, दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवार भी WBTET एग्जाम 2022 अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।