CG Vyapam Pre DElEd Result 2025: छत्तीसगढ़ प्री-डीएलएड का रिजल्ट जारी, यहां से करें vyapam.cgstate.gov.in चेक
छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से प्री-डीएलएड 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। प्री-डीएलएड की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 22 मई 2025 को आयोजित कराई गई थी। रिजल्ट के साथ-साथ कबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की ओर से प्री-डीएलएड 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार प्री-डीएलएड 2025 परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड सकते हैं। बता दें, रिजल्ट के साथ-साथ कुल 206184 छात्रों की कंबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी कर गई है। प्री-डीएलएड 2025 परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ प्री-डीएलएड और प्री-बीएड की परीक्षा 22 मई, 2025 को छत्तीसगढ़ में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी। 22 मई, 2025 को प्री-बीएड की परीक्षा 10 बजे से लेकर दोपहर 12.15 बजे तक और प्री-डीएलएड की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक संचालित की गई थी।
CG Vyapam Pre DElEd Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
छत्तीसगढ़ प्री-डीएलएड 2025 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "Pre DElEd Result 2025" पर क्लिक करें।
- अब अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- अंत में रिजल्ट देखने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
- समीर यादव- 88 प्रतिशत अंक
- निखिल कुमार- 87 प्रतिशत अंक
- गजेंद्र ओहारे- 87 प्रतिशत अंक
- प्रेमलता साहू- 86 प्रतिशत अंक
- हर्षित कुमार देवांगन- 86 प्रतिशत अंक
- शमा निशा ओबीसी- 86 प्रतिशत अंक
- देवाशीष शिंदे- 86 प्रतिशत अंक
- संघमित्रा नाथ- 86 प्रतिशत अंक
- अभय कुमार- 86 प्रतिशत अंक
- रुपाली पांडे- 86 प्रतिशत अंक
- मयंक डडसेना- 86 प्रतिशत अंक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।