CG Vyapam Pre BEd Result 2025: छत्तीसगढ़ प्री-बीएड का रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका और टॉपर्स लिस्ट
छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से छत्तीसगढ़ प्री-बीएड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। यहां देखें पूरी जानकारी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की ओर से प्री-बीएड 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से था। जो उम्मीदवार प्री-बीएड 2025 भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें परीक्षा परिणाम के साथ-साथ कुल 1,26,808 अभ्यर्थियों की कंबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
इस दिन हुए थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ प्री-बीएड और प्री-डीएलएड परीक्षा 22 मई, 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। हालांकि प्री-डीएलएड रिजल्ट अभी जारी नहीं किए गए हैं। बता दें, प्री-बीएड की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 तक और प्री-डीएलएड की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4.15 तक आयोजित कराई गई थी।
मेरिट लिस्ट के आधार पर टॉपर्स के नाम
- भिषेक नामदेव 81 प्रतिशत अंक
- गोपाल 81 प्रतिशत अंक
- विवेक कुमार गौतम 81 प्रतिशत
- कुमार बघेल 80 प्रतिशत अंक
- नितिल कुमार 80 प्रतिशत अंक
- अजय कुमार 80 प्रतिशत अंक
CG Pre BEd Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
छत्तीसगढ़ प्री-बीएड का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- छत्तीसगढ़ प्री-बीएड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं
- अब वेबसाइट के होम पेज पर प्री-बीएड 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद निर्धारित क्रेडेंशियल को भरें।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: RRB Recruitment 2025: इस साल होंगी 50 हजार पदों पर भर्ती, साल की शुरुआत में 9000 से अधिक पदों के लिए नियुक्तियां जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।