UPSSSC PET City Intimation Slip 2025: यूपीएसएसएससी ने जारी की एग्जाम सिटी स्लिप, यहां upsssc.gov.in से करें चेक
यूपीएसएसएससी की ओर से पीईटी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी की परीक्षा 6 एवं 7 सितंबर को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार UPSSSC PET 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले है, अब वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करके तुरंत अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर UPSSSC PET City Intimation लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी।
- आप चाहें तो अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
यूपीएसएसएससी की ओर से पीईटी परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 48 जनपदों में आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा 06 व 07 सितंबर, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा।
यूपीएसएसएससी की ओर से अभी पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Admit Card 2025: यूपी पीईटी सिटी स्लिप जारी, Email से करें डाउनलोड, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।