UPSSSC PET Answer Key 2023: इस दिन जारी हो सकते हैं उत्तर प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के आंसर-की, पढ़ें अपडेट
UPSSSC PET Answer Key 2023 उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 28 और 29 अक्टूबर को किया गया। इसके बाद अब प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने हैं जिसकी तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो परीक्षा की समाप्त के तीन दिन बाद यानी 2 नवंबर तक जारी किए जा सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UPSSSC PET Answer Key 2023: उत्तर प्रदेश पीईटी 2023 में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते शनिवार, 28 अक्टूबर और रविवार 29 अक्टूबर को दो-दो घंटों की दो पालियों में किया गया। इस परीक्षा के लिए पंजीकृत लाखों में उम्मीदवारों के लिए प्रदेश के 35 जिलों में बनाए गए 1000 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा कुछ नकल के प्रयासों के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई। परीक्षा के आयोजन के बाद अब यूपीएसएसएससी द्वारा प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने हैं।
UPSSSC PET Answer Key 2023: इस दिन जारी हो सकते हैं आंसर-की
उत्तर प्रदेश पीईटी के आयोजन के बाद इसके अनौपचारिक आंसर-की जारी किए जाने की तिथि का ऐलान यूपीएसएसएससी द्वारा नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो परीक्षा की समाप्त के तीन दिन बाद प्रोविजिनल आंसर-की जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस यूपीएसएसएससी यूपी पीईटी आंसर-की 2023 को वीरवार, 2 नवंबर तक जारी कर सकता है। आयोग द्वारा आंसर-की PDF डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर एक्टिव किए जाएंगे, जिनके माध्यम से उम्मीदवार अपनी सम्बन्धित परीक्षा तिथि व पाली के लिए प्रोविजिनल आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उत्तर कुंजियां जारी करने के साथ ही साथ यूपीएसएसएससी इन उत्तरों पर आपत्तियां भी आमंत्रित करेगा। जिन उम्मीदवारों को आयोग द्वारा जारी आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति होती है तो वे इस आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न की दर से शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें - UPSSSC PET 2023: यूपीएसएसएससी पीईटी पहले दिन की परीक्षा संपन्न, Check Exam Analysis
उम्मीदवारों से प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा यूपीएसएसएससी सम्बन्धित परीक्षा व विषय विशेषज्ञों से कराएगा। समीक्षा के आधार पर ही आयोग द्वारा फाइनल आंसर-की जारी किए जाएंगे और साथ ही नतीजों की भी घोषणा कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।