Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET 2023: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा संपन्न, ये रहा Exam Analysis और संभावित कटऑफ

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 01:42 PM (IST)

    UPSSSC PET 2023 Exam Analysis यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 परीक्षा संपन्न होने के बाद विभिन्न कोचिंग सेंटर्स द्वारा प्रश्नपत्र का विश्लेषण और परीक्षार्थियों से बातचीत से पता चला है कि इस वर्ष यूपी पीईटी में प्रश्नपत्र का लेवल न ही कठिन और न ही सरल होकर मीडियम स्तर का रहा है। अभ्यर्थी एग्जाम से संबंधित अन्य डिटेल यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    UPSSSC PET 2023: यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम संपन्न। यहां से जानें कैसा रहा प्रश्नपत्र।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन की परीक्षा 28 एवं 29 अक्टूबर को संपन्न हो गयी है, जिसके बाद विभिन्न कोचिंग संस्थानों की ओर से दोनों ही शिफ्ट के प्रश्नपत्र की आंसर की जारी कर दी गयी है। आंसर की में आये प्रश्नों के अनुसार यूपीएसएसएससी पीईटी में पहले दिन के एग्जाम में प्रश्नपत्र मीडियम स्तर का रहा है। मीडिया द्वारा बातचीत के दौरान भी परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र न ही ज्यादा कठिन था और प्रश्नपत्र में मीडियम स्तर के प्रश्न आये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET 2023 Exam Analysis: विभिन्न कोचिंग संस्थानों की ओर से किया गया प्रश्न पत्र का विश्लेषण

    यूपी पीईटी 2023 पहले दिन की परीक्षा संपन्न होने के बाद विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्नपत्र का विश्लेषण करने के बाद अनऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गयी है। परीक्षार्थी आंसर की द्वारा अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। आज की दोनों शिफ्ट की परीक्षा संपन्न होने के बाद इन प्रश्न पत्रों का एनालिसिस भी आप जान सकते हैं।

    स्कोर की जानकारी कैसे करें प्राप्त?

    आंसर की के द्वारा आप अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक प्रदान करें। इसके अलावा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती करें। अगर अपने किसी प्रश्न को छोड़ दिया है उसको मार्किंग से बाहर रखें। अब अपने जितने प्रश्न सही हो रहे हैं उनको काउंट करें और उसमें से गलत उत्तरों के हिसाब से अंकों की कटौती करें। अंत में जितने अंक आपको प्राप्त होंगे उसके अनुसार अपने प्रतिशत अंक प्राप्त करें।

    UP PET 2023: कितना रह सकता है कटऑफ

    परीक्षार्थियों को बता दें कि पिछले वर्ष यूपी पीईटी का कटऑफ कैटेगरी के अनुसार सामान्य श्रेणी का 62.96 प्रतिशत, ओबीसी का 62.96 फीसदी, एसटी का 44.71 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस वर्ग का 62.96 फीसदी और एससी का 61.8 रहा था। पिछले वर्ष 38 लाख लोगों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। इस बार की परीक्षा में 40 लाख परीक्षार्थी एग्जाम में भाग ले रहे हैं इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले वर्ष के मुताबिक कटऑफ अंक में कुछ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- UPPSC Recruitment 2023: प्रोफेसर, डिप्टी डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर तक एक्सटेंड

    comedy show banner
    comedy show banner