Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Admit Card 2025: जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, इस दिन होगी परीक्षा

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 04:27 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    Hero Image
    UPSSSC PET Admit Card 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित यूपी पीईटी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल यूपीएसएसएससी की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, यूपीएसएसएससी की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 25.32 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। साथ ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन होगी परीक्षा

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 06 और 07 सितंबर को किया जाएगा। यूपी पीईटी की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।

    ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    जिन उम्मीदवारों ने यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर "UPSSSC UP PET Admit Card 2025 Download" लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
    • लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
    • अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

    यह भी पढ़ें: WBJEE 2025 Result 2025: डब्ल्यूबीजेईई ने जारी किया रिजल्ट, यहां wbjee.nic.in से करें डाउनलोड