WBJEE 2025 Result 2025: डब्ल्यूबीजेईई ने जारी किया रिजल्ट, यहां wbjee.nic.in से करें डाउनलोड
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE) की ओर से आज यानी 22 अगस्त को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE) की ओर से आज यानी 22 अगस्त को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार काफी समय से था। हालांकि अब बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट wbjee.nic.in पर रिजल्ट के साथ-साथ परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है। रिजल्ट और फाइनल आंसर-की देखने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
इस डेट को हुई थी परीक्षा
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE) की ओर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन पश्चिम बंगाल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। यह परीक्षा 27 अप्रैल, 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित कराई गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित कराई गई थी।
WBJEE 2025 Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE) की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjee.nic.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर Wbjee Result लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: GATE 2026: रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त से शुरू, यहां देखें आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।