UPSSSC PET 2023: पीईटी फॉर्म में भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना यूपीएसएसएससी रिजेक्ट कर देगा आवेदन पत्र
UPSSSC PET 2023 कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन पेज पर अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगूत सूचनाएं जैसे- नाम पिता/पति का नाम उत्तर प्रदेश का निवासी होने संबंध विवरण श्रेणी जनमतिथि लिंग वैवाहिक स्थिति संपर्क के लिए मोबाइल नंबर ईमेल पता अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता का विवरण ठीक ढंग से भरा होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। वहीं ज्यादा जानकारी के लिउ उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन UPSSSC PET 2023: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आधिकारिक सूचना जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स को इस एग्जाम के लिए 30 अगस्त, 2023 तक का मौका दिया गया है। अब ऐसे में, अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आवेदन पत्र को बड़ी सावधानी से भरें, क्योंकि जरा सी भी चूक सामने आने पर उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) की ओर से पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इस संबंध में यूपीएसएसएससी की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, पीईटी 2023 (Preliminary Eligibility Test 2023) फॉर्म भरने के लिए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसका फॉर्म भरते वक्त पालन करना जरूरी है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन पेज पर अभ्यर्थी को अपनी व्यक्तिगूत सूचनाएं जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, उत्तर प्रदेश का निवासी होने संबंध विवरण, श्रेणी, जनमतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, संपर्क के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल, पता अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता का विवरण ठीक ढंग से भरा होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
कैंडिडेट्स, जो फोटोग्राफ आवेदन पत्र में इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें उनके चेहरे पूरी तरह से स्पष्ट होना चाहिए। चेहरे पर अत्यधिक चमक या फिर छाया नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, ठुड्डी से शिखर तक साफ क्लीयर दिखना चाहिए। चेहरे के दोनों किनारे (दोनों कान) साफ दिखने चाहिए। चश्मा पहनने की स्थिति में आंखें साफ दिखनी चाहिए और शीशा रंगीन नहीं होना चाहिए। कैमरे पर नजर सीधी होनी चाहिए। फोटो में सफेद या फिर हल्के ग्रे रंग का सादा बैकग्राउंड होना चाहिए। फोटो का साइज 3.5 सेमी से 4.5 सेमी का होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।