UPSSSC PET 2023: शुरू हुई उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया, समूह ग भर्ती का पहला चरण
UPSSSC PET 2023 Notification यूपी सरकार के विभागों में समूह ग के पदों पर इस साल होने वाली भर्तियों के लिए एक ही प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 के अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

UPSSSC PET 2023 Notification: उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों और संगठनों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। यूपी सरकार के विभागों में समूह ग के पदों पर इस साल होने वाली भर्तियों के लिए एक ही प्रारंभिक परीक्षा के तौर पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 के अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा यूपी पीईटी 2023 नोटिफिकशन को मंगलवार, 1 अगस्त को जारी किया गया। अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश पीईटी के लिए upsssc.gov.in पर आवेदन शुरू
ऐसे जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पीईटी 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए निर्धारित आखिरी तारीख 30 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाना होगा। यहां पर मांगे गए विवरणों के भरकर सबमिट करके उम्मीदवार पंजीकरण कर पाएंगे। इसके बाद पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए UPSSSC PET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क 185 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 95 रुपये और राज्य के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 25 रुपये ही है।
UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश पीईटी के लिए योग्यता मानदंड
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की हो और आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को यूपी सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए यूपी पीईटी 2023 नोटिफिकशन देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।