UPPSC: उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स आयुर्वेद मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) की ओर से STAFF NURSE AYURVED (M/F) (MAINS) EXAM 2023 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आवेदनकर्ता तुरंत ही अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए OTR नंबर डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से स्टाफ नर्स आयुर्वेद मेंस एग्जाम 2023 (Advertisment No.:- A-4/E-1/2023) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था वे तुरंत ही यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।
23 फरवरी तक एक्टिव रहेगा लिंक
आपको बता दें कि यूपीपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड का लिंक आज उपलब्ध करवाया गया है। वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक एडमिट कार्ड का लिंक 23 फरवरी 2025 तक एक्टिव रहेगा। इसलिए अभ्यर्थी तय तिथि तक अपना प्रवेश पत्र अवश्य डाउनलोड कर लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- यूपीपीएससी स्टाफ नर्स आयुर्वेद (मेल/ फीमेल) एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Recruitment Dashboard में एडमिट कार्ड से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कैंडिडेट्स OTR नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर सेलेक्ट करें और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करके "डाउनलोड एडमिट कार्ड" बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
- STAFF NURSE AYURVED (M/F) (MAINS) EXAM 2023 Admit Card (For Male)
- STAFF NURSE AYURVED (M/F) (MAINS) EXAM 2023 Admit Card (For Female)
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपने एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड एवं आईडी कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा और आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे।
भर्ती डिटेल
आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से स्टाफ नर्स मेल के लिए 48 पद और स्टाफ नर्स फीमेल के लिए 252 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।