Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSSB: आरएसएसबी ने मेडिकल क्षेत्र में 13 हजार पदों पर होने वाली भर्ती की डेट्स में किया बदलाव, अब 19 मार्च से आवेदन होंगे स्टार्ट

    आरएसएसबी की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी जयपुर में 13398 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होनी थी जिसमें अब बदलाव किया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक अब इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र 19 मार्च से 17 अप्रैल 2025 तक भरे जा सकेंगे।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Tue, 18 Feb 2025 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    RSSB Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में संविदा के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू की जानी थी जिसमें अब आरएसएसबी की ओर से बदलाव किया गया है। डेट्स में चेंजमेंट की जानकारी नोटिफिकेशन साझा कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इन डेट्स में कर सकेंगे आवेदन

    आरएसएसबी की ओर से साझा की गई डिटेल के मुताबिक "बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर, राजस्थान एवं राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी, जयपुर, राजस्थान, के लिये विज्ञापन संख्या 01/2025 दिनांक 28.01.2025 को जारी कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 22 संवर्ग एवं राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी के 07 संवर्ग के संविदा के पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) दिनांक 18 फरवरी 2025 से दिनांक 19 मार्च 2025 रात्रि 23.59 बजे तक आमंत्रित किये जाने थे। उक्त ऑनलाईन अवधि को तकनीकी कारणों से स्थगित कर निम्नानुसार नवीन ऑनलाईन आवेदन की अवधि संशोधित की जाती है।"

    नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च 2025 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2025 रात्रि 23.59 बजे तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर आवेदन करना सुनिश्चित करें।

    किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number 0141-2221424/ 2221425, ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541 या E-Mail पर सम्पर्क कर सकेंगे।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 13398 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से राजस्थान एनएचएम में कुल 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत कुल 5114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना शुल्क के फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। सामान्य वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये वहीं राजस्थान राज्य के ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।

    यह भी पढ़ें- MP Abkari Constable Bharti 2025: मध्य प्रदेश एक्साइज कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई