UPSC जल्द जारी करेगा NDA 1 परीक्षा परिणाम, upsc.nic.in पर कर पाएंगे चेक
UPSC NDA Result 2021 यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा परिणाम (UPSC NDA 1 Exam 2021) जल्द जारी होने की संभावना है। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी (Union Public Service Commission UPSC) जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.nic.in पर नतीजों की घोषणा कर सकता है।

UPSC NDA Result 2021: यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा परिणाम (UPSC NDA 1 Exam 2021) जल्द जारी होने की संभावना है। संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.nic.in पर नतीजों की घोषणा कर सकता है। ऐसे में भी उम्मीदवार नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I) और (II), 2021 परीक्षा 2021 में शामिल हुए थे, वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट की जांच कर पाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके जरूरी डिटेल्स एंटर करके रिजल्ट देख सकते हैं।
UPSC NDA Result 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान
यूपीएससी एनडीए 1 नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 30 दिसंबर 2020
यूपीएससी एनडीए 1 2021 आवेदन पत्र के लिए शुरुआती तारीख- 30 दिसंबर 2020
यूपीएससी एनडीए एनए 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19 जनवरी 2021
यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा तिथि 18 अप्रैल 2021
UPSC NDA NA 1 परिणाम घोषित होने की तिथि- जल्द जारी होगी तारीख
UPSC NDA NA साक्षात्कार की तारीख- जल्द जारी होगी तारीख
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यूपीएससी एनडीए परिणाम 2021 एक पीडीएफ फाइल में जारी किया जाएगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची होगी। यूपीएससी एनडीए परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए हर साल लगभग चार लाख उम्मीदवार उपस्थित होते हैं, जिनमें से लगभग 6,000 को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
हालांकि अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस साल COVID-19 की वर्तमान स्थिति के कारण UPSC NDA परिणाम में थोड़ी देरी की संभावना हो सकती है। इसके अलावा UPSC ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया है। हालांकि, अधिकारियों द्वारा परिणाम के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं परीक्षा और परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।