Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Prelims Result 2023: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, देखें सफल कैंडिडेट्स के Roll Number

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 07:02 AM (IST)

    UPSC Prelims Result 2023 आयोग द्वारा यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 के अंतर्गत उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं जिसे ऑनलाइन देख सकते हैं।

    Hero Image
    UPSC Prelims Result 2023: मेंस के लिए सफल कैंडिडेंट्स के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर देखें।

    UPSC Prelims Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा (सीएसई) और भारतीय वन सेवा (आइएफएस) संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परिणामों का करीब 12 लाख उम्मीदवारों का इंतजार  सोमवार, 12 जून को समाप्त हो गया। आयोग द्वारा यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई। यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए जिन्हें सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए सफल घोषित किया गया है। उम्मीदवार अपना रोल नंबर नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों की घोषणा का इंतजार इसमें सम्मिलित लाखों उम्मीदवार कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें - UPSC Civil Services Prelims Result 2023: कितने दिन में आएगा यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट, यहां जानें

    UPSC Prelims Result 2023: मुख्य परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी

    संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं, जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी प्रधान परीक्षा के लिखित चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को इस सूची में अपना रोल नंबर देखने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर होम पेज पर दिए गए लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होंगे, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - UPSC Prelims Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जल्द upsc.gov.in पर होगा जारी, देखें डिटेल