Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC NDA 1 Registration: आज है यूपीएससी एनडीए, एनए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, अप्रैल में होगा एग्जाम

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 10:05 AM (IST)

    आयोग की ओर से इस बारे में जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वे परीक्षा से जुड़ी सभी पात्रता शर्तें को पूरा करते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद अपना आवेदन वापस लेने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा।

    Hero Image
    UPSC NDA 1 Registration 2024: अंतिम तिथि के बाद स्वीकार नहीं किए जाएंगे आवेदन फॉर्म

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी एनडीए, एनए परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 31 दिसंबर, 2024 को बंद कर दी जाएगी, इसलिए परीक्षा के आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC NDA 1 Registration 2024: यूपीएससी एनडीए, एनए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। अब, एनडीए I एप्लीकेशन फॉर्म” लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र का भाग I पूरा करें। अब, फॉर्म का भाग II भरने के लिए अपने पंजीकरण नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें। लॉगइन करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, फॉर्म जमा करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रति सहेज कर रख लें।

    UPSC NDA and 1 Exam Registration:1 जनवरी, 2025 से ओपन होगी करेक्शन विंडो 

    यूपीएससी की ओर से एनडीए, एनए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग फॉर्म में करेक्शन करने के लिए आवेदन सुधार विंडो ओपन करेगा। यह 1 से 7 जनवरी, 2025 तक ओपन रहेगी। इस दौरान, कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा। 

    UPSC NDA 1 Exam, 2025: 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी परीक्षा 

    यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा 2025 का आयोजन 13 अप्रैल को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है। यह एग्जाम पेन पेपर मोड में ऑफ़लाइन संचालित की जाएगी। इस परीक्षा से चंद दिन पहले प्रवेश पत्र रिलीज किए जाएंगे। एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज होंगे, जिससे जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर सकते हैं। एनडीए, एनएए चयन प्रक्रिया में लिखित और एसएसबी साक्षात्कार दोनों दौर शामिल है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार दौर के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि एनडीए, एनए 1 भर्ती परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 406 रिक्तियों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अनुसार, कुल 406 रिक्तियों में से 27 महिलाओं के लिए निर्धारित की गई हैं।

    यह भी पढ़ें: April Exam Calendar 2025: अप्रैल में भी नहीं थमेगा परीक्षाओं का सिलसिला, NDA और CDS समेत होंगे ये अहम एग्जाम