Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    April Exam Calendar 2025: अप्रैल में भी नहीं थमेगा परीक्षाओं का सिलसिला, NDA और CDS समेत होंगे ये अहम एग्जाम

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 08:42 AM (IST)

    एनडीए एनए 1 परीक्षा के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेसबाइट पर जाकर निर्धारित डेडलाइन के भीतर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई की ओर से निकाली गई क्लर्क भर्ती के लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हाल में शुरू हुई। इस वैकेंसी के लिए आवेदक 07 जनवरी 2025 है। अंतिम तिथि के बाद कोई पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    April Exam Calendar 2025: 15 अप्रैल को होगी सीडीएस परीक्षा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल अप्रैल के महीने में भी परीक्षाओं का सिलसिला थमने वाला नहीं है। फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अप्रैल में कई अहम प्रतियोगी परीक्षाएं कंडक्ट कराए जाएंगी। इस महीने में एनडीए, एनए और सीडीएस सहित अन्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे पूरा शेड्यूल दिया जा रहा है, जिसे देखकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा का आयोजन- 15 अप्रैल, 2025

    -यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा का आयोजन- 15 अप्रैल, 2025

    यूपीएससी सीडीएस परीक्षा का आयोजन- 15 अप्रैल, 2025

    -एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन- मार्च/अप्रैल 2025 के महीने में संभावित

    -आरपीएससी एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती- 20 अप्रैल, 2025

    - जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा- 1 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2025

    -सहायक संचालक संस्कृत परीक्षा- अप्रैल 2025

    परीक्षा  तिथि 
    यूपीएससी सीडीएस परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 
    यूपीएससी एनडीए परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल
    जेईई मेन दूसरे सेशन का आयोजन 

    1 अप्रैल 2025 से शुरू 

    इन एग्जाम के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया 

    इन एग्जाम में से से एनडीए, एनए 1, सीडीएस और एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च में शुरू हो सकती है। मार्च में ही दूसरे सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि निर्धारित समय के लिए ओपन की जाएगी। इसके बाद तय डेडलाइन में एग्जाम फॉर्म भरकर कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे। बता दें कि जेईई मेन दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए हॉल टिकट तीन दिन पहले जारी होंगे। 

    तैयार करें टाइमटेबल

    एनडीए और सीडीएस या फिर जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे एक टाइमटेबल तैयार कर लें, क्योंकि अब एग्जाम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि अभी से एक रूटीन बनाकर पढ़ाई करें, जिससे एग्जाम के दौरान उन्हें ज्यादा दिक्कत न हो। 

    यह भी पढ़ें: February Exam Calendar 2025: फरवरी में शुरू होगा परीक्षाओं का दौर, UP और CBSE बोर्ड सहित होंगे ये बड़े एग्जाम