April Exam Calendar 2025: अप्रैल में भी नहीं थमेगा परीक्षाओं का सिलसिला, NDA और CDS समेत होंगे ये अहम एग्जाम
एनडीए एनए 1 परीक्षा के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेसबाइट पर जाकर निर्धारित डेडलाइन के भीतर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई की ओर से निकाली गई क्लर्क भर्ती के लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हाल में शुरू हुई। इस वैकेंसी के लिए आवेदक 07 जनवरी 2025 है। अंतिम तिथि के बाद कोई पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अगले साल अप्रैल के महीने में भी परीक्षाओं का सिलसिला थमने वाला नहीं है। फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अप्रैल में कई अहम प्रतियोगी परीक्षाएं कंडक्ट कराए जाएंगी। इस महीने में एनडीए, एनए और सीडीएस सहित अन्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे पूरा शेड्यूल दिया जा रहा है, जिसे देखकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा का आयोजन- 15 अप्रैल, 2025
-यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा का आयोजन- 15 अप्रैल, 2025
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा का आयोजन- 15 अप्रैल, 2025
-एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन- मार्च/अप्रैल 2025 के महीने में संभावित
-आरपीएससी एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती- 20 अप्रैल, 2025
- जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा- 1 अप्रैल से 8 अप्रैल, 2025
-सहायक संचालक संस्कृत परीक्षा- अप्रैल 2025
परीक्षा | तिथि | |||
यूपीएससी सीडीएस परीक्षा का आयोजन | 15 अप्रैल | |||
यूपीएससी एनडीए परीक्षा का आयोजन | 15 अप्रैल | |||
जेईई मेन दूसरे सेशन का आयोजन | 1 अप्रैल 2025 से शुरू |
इन एग्जाम के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया
इन एग्जाम में से से एनडीए, एनए 1, सीडीएस और एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च में शुरू हो सकती है। मार्च में ही दूसरे सेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि निर्धारित समय के लिए ओपन की जाएगी। इसके बाद तय डेडलाइन में एग्जाम फॉर्म भरकर कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे। बता दें कि जेईई मेन दूसरे सेशन की परीक्षा के लिए हॉल टिकट तीन दिन पहले जारी होंगे।
तैयार करें टाइमटेबल
एनडीए और सीडीएस या फिर जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे एक टाइमटेबल तैयार कर लें, क्योंकि अब एग्जाम शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए ये बेहद जरूरी है कि अभी से एक रूटीन बनाकर पढ़ाई करें, जिससे एग्जाम के दौरान उन्हें ज्यादा दिक्कत न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।