Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Geo Scientist Result OUT: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 12:38 PM (IST)

    संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। फाइनल मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम इसमें दर्ज है उन्हें रिक्त पदों पर नियक्ति प्रदान की जाएगी।

    Hero Image
    UPSC Geo Scientist Result यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सम्मिलित भू-वैज्ञानिक भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के अंतिम चरण इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग लिया था वे तुरंत ही UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि फाइनल लिस्ट में उम्मीदवारों का रोल नंबर एवं नाम दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में हुआ थे इंटरव्यू

    आपको बता दें कि यूपीएससी की ओर से कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती के लिए इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर 2024 तक लिए गए थे। जिसके बाद अब यूपीएससी की ओर से चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट उपलब्ध करवा दी गई है।

    इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

    • यूपीएससी जियो साइंटिस्ट फाइनल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • अब अगले पेज पर आपको पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी।
    • अब आप इसमें अपना नाम एवं रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

    UPSC Geo Scientist Result 2024- मेरिट लिस्ट डायरेक्ट लिंक

    इन अभ्यर्थियों ने टॉप-10 स्थान किया हासिल

    • जयदीप रॉय (रोल नंबर- 0590058 )
    • सुकन्या ए (रोल नंबर- 0590874)
    • सायन पाल चौधरी (रोल नंबर- 0690540)
    • प्रत्युष राज (रोल नंबर- 0590333)
    • इप्सिता महापात्रा (रोल नंबर- 0790938)
    • अक्षी गोयल (रोल नंबर- 0590300)
    • सौविक कुमार साहा (रोल नंबर- 0690790)
    • दीपशिखा दत्ता (रोल नंबर- 2691062)
    • अभिषेक कुमार (रोल नंबर- 0590445)
    • सुप्रिया चटर्जी (रोल नंबर- 0690016)

    यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट युवाओं के पास बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, क्लर्क के 13735 रिक्त पदों पर 7 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई

    कुल 56 पदों पर होनी है भर्ती

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 56 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से जियोलॉजिस्ट ग्रुप A के 34 पदों, जियोफिजिसिस्ट ग्रुप A के 1 पद, केमिस्ट ग्रुप A के 13 पदों और साइंटिस्ट बी (Hydrogeology, Chemical, Geophysics) के 8 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC: उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, यहां चेक करें डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner