UPSC Geo Scientist Result OUT: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। फाइनल मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम इसमें दर्ज है उन्हें रिक्त पदों पर नियक्ति प्रदान की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सम्मिलित भू-वैज्ञानिक भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के अंतिम चरण इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग लिया था वे तुरंत ही UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि फाइनल लिस्ट में उम्मीदवारों का रोल नंबर एवं नाम दर्ज है।
इन डेट्स में हुआ थे इंटरव्यू
आपको बता दें कि यूपीएससी की ओर से कंबाइंड जियो साइंटिस्ट भर्ती के लिए इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर 2024 तक लिए गए थे। जिसके बाद अब यूपीएससी की ओर से चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट उपलब्ध करवा दी गई है।
इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- यूपीएससी जियो साइंटिस्ट फाइनल रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर आपको पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगी।
- अब आप इसमें अपना नाम एवं रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
इन अभ्यर्थियों ने टॉप-10 स्थान किया हासिल
- जयदीप रॉय (रोल नंबर- 0590058 )
- सुकन्या ए (रोल नंबर- 0590874)
- सायन पाल चौधरी (रोल नंबर- 0690540)
- प्रत्युष राज (रोल नंबर- 0590333)
- इप्सिता महापात्रा (रोल नंबर- 0790938)
- अक्षी गोयल (रोल नंबर- 0590300)
- सौविक कुमार साहा (रोल नंबर- 0690790)
- दीपशिखा दत्ता (रोल नंबर- 2691062)
- अभिषेक कुमार (रोल नंबर- 0590445)
- सुप्रिया चटर्जी (रोल नंबर- 0690016)
कुल 56 पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 56 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से जियोलॉजिस्ट ग्रुप A के 34 पदों, जियोफिजिसिस्ट ग्रुप A के 1 पद, केमिस्ट ग्रुप A के 13 पदों और साइंटिस्ट बी (Hydrogeology, Chemical, Geophysics) के 8 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।