Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC: उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, यहां चेक करें डिटेल

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 01:47 PM (IST)

    यूपीएसएसएससी की ओर से जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है जो 22 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के साथ सभी वर्गों के उम्मीदवारों को केवल 25 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

    Hero Image
    UPSSSC Junior Assistant bharti के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 जनवरी 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें संशोधन भी किया जा सकता है। करेक्शन विंडो 23 जनवरी से लेकर 29 जनवरी 2025 तक ओपन की जाएगी।

    कौन कर सकता है आवेदन

    जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए। अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही CCC एग्जाम पास करने के साथ ही हिंदी एवं अंग्रेजी में टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूरा कर सकता हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देना है और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के कुल 2702 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से जनरल श्रेणी के लिए 1099 पद, ओबीसी श्रेणी के लिए 718 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 238 पद, एससी वर्ग के लिए 583 पद और एसटी श्रेणी के लिए 64 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट युवाओं के पास बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, क्लर्क के 13735 रिक्त पदों पर 7 जनवरी तक कर सकते हैं अप्लाई