Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC ESE Prelims Admit Card: इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र जारी, upsc.gov.in पर करें Download

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 04:29 PM (IST)

    प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स को अपने प्रवेश पत्र पर अपना नाम रोल नंबर परीक्षा तिथि परीक्षा समय और परीक्षा केंद्र सहित जानकारी की ढंग से ...और पढ़ें

    Hero Image
    UPSC ESE Prelims Admit Card 2024: इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र जारी, करें डाउनलोड

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश रिलीज हो चुके हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने ईएसई प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिलीज किए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 का आयोजन 18 फरवरी, 2024 को किया जाएगा। पेपर दो पालियों में कंडक्ट कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी और पेपर II दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। पेपर I कुल 200 अंकों का होगा, जबकि पेपर II कुल 300 अंकों का होगा।

    UPSC ESE Prelims Admit Card 2024: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

    यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। अब "ई-एडमिट कार्ड" सेक्शन के अंतर्गत "यहां क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन पेज पर, अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और "लॉगिन" पर क्लिक करें।आपका यूपीएससी ईएसई एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। कैंडिडेट्स यूपीएससी ईएसई प्रीलिम्स हॉल टिकट डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

    UPSC ESE Prelims Admit Card 2024: एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड लाना होगा जरूरी 

    प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट्स को अपने प्रवेश पत्र पर अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा समय और परीक्षा केंद्र सहित जानकारी की ढंग से जांच करनी चाहिए। इसके साथ ही परीक्षा से जुड़े निर्देशों की भी ढंग से जांच करें और उसके अनुसार ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। नियमों की अनदेखाी करने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम पर एंट्री नहीं दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: UPSC ESE 2024 Exam: 18 फरवरी को होगी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, यूपीएससी ने जारी की सूचना