Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC ESE 2024 Exam: 18 फरवरी को होगी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, यूपीएससी ने जारी की सूचना

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 09:11 AM (IST)

    कैंडिडेट्स ध्यान दें कि उन्हें परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवंटित केंद्र पर अपने ई प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना होगा। वहीं जो उम्मीदवार ऐसा करने में सफल नहीं होंगे उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक सत्र में हॉल टिकट के साथ एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड भी लेकर आनी होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।

    Hero Image
    UPSC ESE 2024 Exam: 18 फरवरी को होगी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, यूपीएससी ने जारी की सूचना

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी, 2024 को किया जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग ने ईएसई परीक्षा की तिथि की घोषणा करते हुए एक नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक, संघ लोक सेवा आयोग 18 फरवरी, 2024 को देश के विभिन्न केंद्रों पर दो शिफ्ट में एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और सेकेंड पाली दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगी। परीक्षा में भाग लेने जा रहे कैंडिडेट्स संबंध में पूरी जानकारी चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Engineering Services Prelims Exam Date 2024: जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र 

    यूपीएससी ESE Exam 2024 के लिए जल्द ही ई-प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी करेगा। नोटिस के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल पेपर एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा। कैंडिडेट्स को इसे पोर्टल से ही डाउनलोड करना होगा। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड को तब तक सुरक्षित रखा जाना चाहिए, जब तक कि इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम की घोषणा न हो जाए।

    UPSC Engineering Services Prelims Exam Admit Card 2024: बिना प्रवेश पत्र के नहीं मिलेगी एंट्री

    कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, उन्हें परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवंटित केंद्र पर अपने ई प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना होगा। वहीं, जो उम्मीदवार ऐसा करने में सफल नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती हैं तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग को तुरंत ईमेल के माध्यम से usengg-upsc@nic.in पर सूचित करें। उम्मीदवारों को प्रत्येक सत्र में हॉल टिकट के साथ एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड भी लेकर आनी होगी।  

    यह भी पढ़ें: UPSC CSE Prelims 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए 14 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, ये रही महत्वपूर्ण डिटेल