UPSC CSE Prelims 2024: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए 14 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, ये रही महत्वपूर्ण डिटेल
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2024 (प्रीलिम) के लिए नोटिफिकेशन 14 फरवरी 2024 को जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जा ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। एग्जाम कैलेंडर के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2024 (प्रीलिम) के लिए 14 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद Civil Services (Preliminary) Examination 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
जो भी उम्मीदवार आईएएस बनने का सपना देख रहे हैं वे आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 तक जारी रहेगी।
कौन ले सकेगा इस एग्जाम में भाग
आईएएस बनने के लिए यूपीएससी सीएसई एग्जाम में भाग लेना होता है। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

कितनी बार दे सकते हैं परीक्षा
यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन में जनरल श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 6 अटेम्प्ट तक परीक्षा देने के योग्य माना जाता है। इसके बाद वे इस एग्जाम में भाग नहीं ले सकते हैं। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को इसमें छूट प्रदान की गयी है।
कब होगा प्रीलिम एग्जाम
यूपीएससी सीएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5 मार्च 2024 तक आवेदन किये जाएंगे। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करेंगे केवल वे ही इस एग्जाम में भाग ले सकेंगे। प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 26 मई 2024 (रविवार) को संभावित है। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।