Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC: IAS, IPS बनने की दीवानगी के चलते देश को नहीं मिल पा रहे डॉक्टर और इंजीनियर, संसदीय समिति ने उठाया मुद्दा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 02:19 PM (IST)

    UPSC दरअसल संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में बीटेक बीई और एमबीबीएस एमडी परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी सिविल सेवा की राह चुनते हैं। इसका नतीजा यह है कि ये सभी अपने-अपने फील्ड को छोड़कर प्रशासनिक सेवाओं की ओर बढ़ जाते हैं। इसके चलते कई डाॅक्टर और इंजीनियर नहीं मिल पा रहे हैं।

    Hero Image
    UPSC: आईएएस और आईपीएस अफसर बनने की चाहत के चलते देश को नहीं मिल पा रहे डॉक्टर और इंजीनियर

    एजुकेशन डेस्क। UPSC: आईएएस और आईपीएस अफसर बनने को लेकर देश भर के युवाओं में गजब की दीवानगी है। इस बात की गवाही तो आंकड़े भी देते हैं। हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं। हालांकि, अब UPSC क्रैक कर प्रशासनिक सेवाओं में जाने की इस चाहत के चलते देश को पर्याप्त डॉक्टर और इंजीनियर नहीं मिल पा रहे है। यह मुद्दा संसदीय समिति ने उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में बीटेक, बीई और एमबीबीएस, एमडी परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी सिविल सेवा की राह चुनते हैं। इसके चलते कई डाॅक्टर और इंजीनियर, जो अपने फील्ड में बेहतर कर सकते थे, वे प्रशासनिक सेवाओं में शामिल हो जाते हैं। इसी वजह से इन क्षेत्रों को नुकसान हो रहा है। यह चिंता संसदीय समित ने जताई है।

    इस संबंध में समिति का कहना है कि सिविल सेवाओं में अधिकतर भर्तियां टेक्निकल और मेडिकल बैकग्राउंड से है। आंकड़ों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिविल सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से चुने गए 833 अभ्यर्थियों में से 541 अभ्यर्थी (65 प्रतिशत) इंजीनियरिंग बैकग्रांड से हैं। वहीं, अन्य 33 प्रतिशत मेडिकल फील्ड से हैं। इसका असर सीधे संभवत: इन फील्ड्स पर पड़ रहा है। हर साल हम कई डाॅक्टर और टेक्नोक्रेट को खो रहे हैं, जो कि संंबंधित फील्ड में बेहतर काम कर सकते हैं। यह राष्ट्र के लिए भी बेहद जरूरी है। 

    यह भी पढ़ें: Success Story: एमडी की पढ़ाई बीच में छोड़कर अर्तिका शुक्ला ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले प्रयास में हुई सफल

    यह भी पढ़ें: IAS Success Story: MBBS के बाद शुरू की यूपीएससी की तैयारी, 4 बार असफल होने के बाद 5वें प्रयास में मिली ये रैंक

    यह भी पढ़ें: IAS Love Story: ये आईएएस अफसर ट्रेनिंग में हार बैठै थे दिल, एक की लव स्टोरी तो सोशल मीडिया पर हुई थी खूब वायरल