UPSC CSE 2025: सब काम छोड़कर पहले भरें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा फॉर्म, आज है लास्ट डेट, मई में होगी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 979 पदों पर भर्तियां होनी हैं। परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए कल करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। अभ्यर्थी तय डेडलाइन के भीतर आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सब काम छोड़कर सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म भर लेना चाहिए, इसकी वजह यह है कि आज, 21 फरवरी, 2025 को परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। आज का दिन बीतने के बाद, उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा, इसलिए आज के दिन अन्य कामों को छोड़कर सबसे पहले फॉर्म फिल कर लें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को https://upsc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन पिछले महीने जनवरी में जारी किया था। जारी सूचना के अनुसार, 979 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 तय की गई थी। हालांकि, बाद, में आयोग ने इसे बढ़ाकर 18 फरवरी, 2025 कर दिया था। इसके बाद, आवेदकों को एक और मौका देते हुए 21 फरवरी, 2025 तक अप्लाई करने का अवसर देने का एलान किया था। आज, यह अवधि भी समाप्त हो रही है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बिना समय गंवाए फौरन आवेदन पत्र भर दें। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन मई में 25 तारीख को किया जाएगा।
UPSC CSE Exam Date 2025: जानें सिविल सेवा परीक्षा के लिए किस वर्ग को मिलते हैं कितने अटेम्प्ट
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 6 और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 9 अटेम्प्ट मिलते हैं। हालांकि, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई सीमा नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।