UPSC CMS Admit Card 2025: यूपीएससी ने जारी किया सीएमएस परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां upsc.gov.in से करें डाउनलोड
यूपीएससी ने सीएमएस 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा (UPSC) आयोग की ओर UPSC CMS परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (CMS) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, अब वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करना अनिवार्य है। बता दें, यूपीएससी की ओर से चिकित्सा अधिकारियों की कुल 705 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस दिन होगी परीक्षा
संघ लोक सेवा (UPSC) की ओर से UPSC CMS परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 2025 को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।
UPSC CMS 2025 Admit Card: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
UPSC CMS परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर सीएमएस "CMS Card 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
यूपीएससी सीएमएस 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से आधा या एक घंटे पहले पहुंचे। साथ ही अगर आप सुबह की शिफ्ट में परीक्षा देने वाले हैं, तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश 9 बजे के बंद कर दिया जाएगा, जबकि दोपहर की शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को 1:30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तिथि व समय और परीक्षा केंद्र की जांच अच्छे से कर लें और परीक्षा वाले दिन अपनी आईडी और एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।