Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में हुआ बदलाव, अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मिलेगा करेक्शन का मौका

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 04:20 PM (IST)

    यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है। अब पंजीकरण होने के बाद उसमें एक बार संशोधन किया जा सकेगा हालांकि यह करेक्शन नाम जन्म तिथि पिता का नाम माता का नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में नहीं किया जा सकेगा। यूपीएससी प्रीलिम फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 फरवरी निर्धारित है।

    Hero Image
    UPSC CSE 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 फरवरी 2025 निर्धारित है। इसी क्रम में आवेदन करते समय तकनीकी समस्याओं की शिकायतों के बाद आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन की कुछ डिटेल में रहेगा करेक्शन का मौका

    अब यूपीएससी की ओर से रजिस्ट्रेशन होने के बाद उसमें एक बार संशोधन का मौका दिया गया है, हालांकि करेक्शन केवल एक बार ही किया जा सकता है। पंजीकरण में संशोधन जेंडर, अल्पसंख्यक स्थिति और 10वीं बोर्ड परीक्षा रोल नंबर आदि में किया जा सकता है। ध्यान रखें कि कक्षा 10वीं के अनुसार नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी प्रविष्टियों में संशोधन नहीं किया जा सकता है।

    कैसे कर सकते हैं फॉर्म में करेक्शन

    फॉर्म में संशोधन ऑनलाइन किया जा सकता है। मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी खो जाने पर अभ्यर्थी ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। अगर मोबाइल नंबर एवं ईमेल दोनों ही खो जाएं तो इस स्थिति में अभ्यर्थी आयोग को अनुरोध भेजना होगा।

    18 फरवरी तक है फॉर्म भरने का मौका

    यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 18 फरवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी के आधिकारिक पोर्टल upsconline.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप नीचे दिए जा रहे आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती होने पर इसमें 19 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक संशोधन किया जा सकेगा।

    UPSC CSE 2025 Application Form link

    आवेदन शुल्क

    इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी की ओर से आईएएस प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 25 मई 2025 को करवाया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एप्लीकेशन डेट एक्सटेंड, अब इस डेट तक भरा जा सकता है फॉर्म