UPSC CDS Exam (1) 2023: घोषित हुए सीडीएस परीक्षा के अंतिम नतीजे, अर्पित अग्रवाल ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट
UPSC CDS Exam (1) 2023 Final Result संघ लोक सेवा आयोग ने आज यानी शुक्रवार 27 अक्टूबर को सीडीएस 1 परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा के विभिन्न चरणों में प्रदर्शन के आधार पर कुल 235 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम और रोल नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। UPSC CDS Exam (1) 2023 Final Result: यूपीएससी की वर्ष 2023 की पहले सीडीएस परीक्षा के आखिरी चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। संघ लोक सेवा आयोग ने वीरवार, 26 अक्टूबर को एनडीए 1 परीक्षा 2023 के नतीजों की घोषणा के एक दिन बाद ही आज यानी शुक्रवार, 27 अक्टूबर को सीडीएस 1 परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2023 के विभिन्न चरणों में प्रदर्शन के आधार पर कुल 235 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है।
ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीसीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2023 के अंतिम चरण में सम्मिलित हुए थे, वे चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम और रोल नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही दिए गए लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव किए सम्बन्धित परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधिकारिक सूचना के साथ-साथ चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगी। उम्मीदवार इस लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।
UPSC CDS परीक्षा (1) 2023 फाइनल रिजल्ट लिंक
UPSC CDS Exam (1) 2023: सीडीएस परीक्षा में अर्पित अग्रवाल ने किया टॉप
यूपीएससी द्वारा चयनित उम्मीदवारों की सूची में अर्पित अग्रवाल (रोल नंबर 0809099) ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इनके बाद अमन सोमरा (रोल नंबर 1105699) ने दूसरा और राहुल सिंह तनवर (रोल नंबर 0803512) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टॉप उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे दी गई है:-
- 0809099 अर्पित अग्रवाल
- 1105699 अमन सोमरा
- 0803512 राहुल सिंह तंवर
- 0809639 तुषार
- 3504987 इंद्रप्रीत सिंह
- 5901999 लोकेश सिंह भिंडवार
- 5400782 विमल पांडे
- 2603342 गौरव उपाध्याय
- 0809199 गगन दीप भारती
- 1101873 विक्रांत सिंह शेखावत
यह भी पढ़ें - NDA 1 Exam 2023 Final Result OUT: एनडीए 1 रिजल्ट upsc.in पर घोषित, शिवराज सिंह ने किया टॉप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।