UPSC CDS 2 Result 2023: घोषित हुए सीडीएस 2 परीक्षा परिणाम, 6908 उम्मीदवार सफल घोषित, देखें रोल नंबर
UPSC CDS 2 Result 2023 संघ लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2023 के नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा यूपीएससी सीडीएस 2 रिजल्ट 2023 की घोषणा आज यानी मंगलवार 3 अक्टूबर को की गई। ऐसे में जो उम्मीदवार 3 सितंबर को आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना रोल नंबर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक करें।

UPSC CDS 2 Result 2023: यूपीएससी की इस साल की दूसरी सीडीएस परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। संघ लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (2) 2023 के नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा यूपीएससी सीडीएस 2 रिजल्ट 2023 की घोषणा आज यानी मंगलवार, 3 अक्टूबर को की गई। इसके साथ ही यूपीएससी ने लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए क्वालिफाई किए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम जारी कर दिए हैं।
UPSC CDS 2 Result 2023: इन स्टेप में देखें परिणाम
ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीएससी द्वारा 3 सितंबर को आयोजित सीडीएस 2 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम और रोल नंबर चेक करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करें और फिर रिजल्ट सेक्शन में जाएं। इस सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से उम्मीदवार अपना लिस्ट में अपना रोल नंबर या नाम सर्च कर सकेंगे।
UPSC CDS 2 Result 2023: सफल उम्मीदवारों देगें SSB इंटरव्यू
जिन उम्मीदवारों को यूपीएससी सीडीएस 2 रिजल्ट 2023 में सफल घोषित किया गया है, उन्हें अगले चरण में रक्षा मंत्रालय के सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू राउंड में सम्मिलित होना होगा। एसएसबी इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के सम्बन्धित भर्ती पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

यह भी पढ़ें - MPPSC Mining Inspector Exam 2023: मध्य प्रदेश माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन इस दिन से
UPSC CDS 2 Result 2023: असफल उम्मीदवारों के मार्क्स इस दिन होंगे जारी
दूसरी तरफ, जिन उम्मीदवारों को यूपीएससी सीडीएस 2 एग्जाम 2023 रिजल्ट में असफल घोषित किया गया है, उनके मार्क्स आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे। यूपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इन उम्मीदवारों के अंक एसएसबी राउंड के आयोजन के बाद अंतिम नतीजों की घोषणा के 15 दिनों बाद जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने मार्क्स यूपीएससी पोर्टल पर देख सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।