Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC Mining Inspector Exam 2023: मध्य प्रदेश माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन इस दिन से

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 01:43 PM (IST)

    MPPSC Mining Inspector Exam 2023 मध्य प्रदेश सीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से भू-गर्भ विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक या खनिकर्म यांत्रिकी में पत्रोपाधि (डिप्लोमा) प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    Hero Image
    MPPSC Mining Inspector Exam 2023: अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार जनरल कटेगरी में आवेदन के पात्र होंगे।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। MPPSC Mining Inspector Exam 2023: मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। एमपी सरकार के खनिज साधन विभाग में माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी की है। आयोग द्वारा 27 सितंबर 2023 को जारी विज्ञापन (सं.32/3023) के अनुसार कुल 19 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें 6 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं, जबकि शेष पद मध्य प्रदेश की मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC Mining Inspector Exam 2023: आवेदन इस दिन से

    मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा विज्ञापित माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक या सीधे एमपी सरकार के अप्लीकेशन पोर्टल, mponline.gov.in पहल पहले रजिस्ट्रेशन और फिर रजिस्टर्ड डिटेल से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होनी है और आयोग ने अंतिम तिथि 19 नवंबर 2023 निर्धारित की है। आवेदन के दौरान 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा, जो कि राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए 250 रुपये ही है।

    MPPSC माइनिंग इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    MPPSC Mining Inspector Exam 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

    मध्य प्रदेश सीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से भूगर्भ विज्ञान के साथ विज्ञान में स्नातक या खनिकर्म यांत्रिकी में पत्रोपाधि (डिप्लोमा) प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एमपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी, अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार जनरल कैटेगरी में आवेदन के पात्र होंगे।

    यह भी पढ़ें - SBI PO Exam 2023: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो