UPPSC Prelims Result 2023: घोषित हुए उत्तर प्रदेश PCS प्रारंभिक परीक्षा परिणाम, ये 4047 उम्मीदवार देंगे मेंस
UPPSC Prelims Result 2023 OUT उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा यूपीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 की घोषणा सोमवार 26 जून की देर शाम की गई। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पीएससी ने पीसीएस प्रिलिम्स 2023 में प्रदर्शन के आधार पर 4047 उम्मीदवारों को अगले चरण में सम्मिलित होने के लिए सफल घोषित किया है।

UPPSC Prelims Result 2023 OUT: उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा यूपीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 की घोषणा सोमवार, 26 जून की देर शाम की गई। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश पीएससी ने पीसीएस प्रिलिम्स 2023 में प्रदर्शन के आधार पर 4047 उम्मीदवारों को अगले चरण में सम्मिलित होने के लिए सफल घोषित किया है। आयोग ने इन सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर प्रकाशित कर दिए हैं, जिसे उम्मीदवार विजिट करके या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।
UPPSC PCS प्रिलिम्स रिजल्ट 2023 - ये रहे 4047 सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया था। इस साल की परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक (5,65,459) उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। हालांकि, परीक्षा में में 3.45 लाख (3,45,022) उम्मीदवार ही सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के अनौपचारिक उत्तर-कुंजी 17 मई को जारी की थी, जिन पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 24 मई तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग ने अब प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 26 जून को घोषित कर दिए और सम्मिलित हुए उम्मीदवारों में से 4 हजार से अधिक (4,047) उम्मीदवारों को अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
यूपीपीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित सभी उम्मीदवारों (सफल या असफल) उम्मीदवारों के प्राप्तांक/कटऑफ को इस परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम घोषित किए जाने के बाद जारी किए जाएंगे। साथ ही, इस सम्बन्ध ने किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन जनसूचना अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत स्वीकार न किए जाने की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।