Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC PCS Result 2023: यूपी पीसीएस परीक्षा में 251 उम्मीदवार सफल घोषित, सिद्धार्थ गुप्ता Topper, देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:10 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 के नतीजों (UPPSC PCS Result 2023) की घोषणा मंगलवार 23 जनवरी 2024 को की। चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर एक्टिव लिंक से देख सकते हैं। इस बार की परीक्षा में गोरखपुर के सिद्धार्थ गुप्ता (रोल नंबर 071937) ने टॉप किया है।

    Hero Image
    UPPSC PCS Result 2023: प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम (UPPSC PCS Result 2023) घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 के नतीजों की घोषणा मंगलवार, 23 जनवरी 2024 को की गई। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पीएससी ने चयनित 251 उम्मीदवारों के सूची भी जारी कर दी है। साथ ही, कुल चयनित उम्मीदवारों से 33.46 फीसदी महिलाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - UPPSC PCS Toppers: कोई दूसरे तो कोई तीसरे प्रयास में बना टॉपर, एक ने तो पिता के ICU में होने पर दी थी परीक्षा

    यह भी पढ़ें - PCS परीक्षा में सिद्धार्थ ने किया टॉप; प्रयागराज के प्रेमशंकर को मिला दूसरा स्थान; UPPSC ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

    ऐसे में जो उम्मीदवार यूपी पीसीएस परीक्षा 2023 के साक्षात्कार चरण में सम्मिलित हुए थे, वे अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

    UPPSC PCS परीक्षा 2023 परिणाम लिंक

    यह भी पढ़ें - UPPSC Result : सात्विक ने किया कमाल… PCS परीक्षा में पाया तीसरा स्थान, बताया सफलता का राज

    UPPSC PCS Result 2023: सिद्धार्थ गुप्ता Topper

    यूपीपीएससी द्वारा जारी पीसीएस परीक्षा 2023 परिणाम अधिसूचना के अनुसार इस बार की परीक्षा में गोरखपुर के सिद्धार्थ गुप्ता (रोल नंबर 071937) ने टॉप किया है। इसके बाद प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय (रोल नंबर 0352212) दूसरे और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव (रोल नंबर 198675) तीसरे स्थान पर हैं। पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - किराना स्टोर चलाने वाले का बेटा बना अफसर… PCS परीक्षा में किया यूपी टॉप, पिता की एक बात सुनकर बांध ली थी गांठ

    बता दें कि इससे पहले UPPSC ने UPPCS परीक्षा 2023 के मुख्य परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर 2023 को घोषित किया था। मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर कुल 451 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनके लिए साक्षात्कार का आयोजन UPPSC ने 8 से 12 जनवरी 2024 तक किया था, जिसके नतीजे 24 जनवरी को घोषित कर दिए गए।