UPPSC PCS Prelims Result: जून में होगी यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा, जल्द आएगा शेड्यूल, प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित
जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 जून से होना है। हालांकि यह तिथि अस्थायी है और इसका मतलब यह है कि इसमे बदलाव संभव हो सकता है। इसलिए परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें। समय-समय पर अपडेट्स चेक कर रहते हैं। यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया गया था।

एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिलीज किए हैं। जारी परिणाम के मुताबिक, कुल 15066 उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता मिली है और अब इन्हें ही पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।
आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार, यह परीक्षा 29 जून से कराई जाएगी। परीक्षा के लिए अलग से नोटिफिकेशन से जारी किया जाएगा, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सब डिटेल्स शामिल होगी। निर्धारित तिथि के भीतर प्रीलिम्स में सफल कैंडिडेट्स को मेन एग्जाम के लिए आवेदन और फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा।
आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा के संबंध में सूचना दी गई है कि, मेन एग्जाम का शेड्यूल और ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में में अलग से सूचना जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/कट-ऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरांत आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 के अंतर्गत कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UPPSC PCS Prelims Result 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा पर डालिए एक नजर
यूपी पीसीएस प्रीलिम्स लिखित परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को किया गया था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक हुई थी। एग्जाम राज्य के 75 जिलों में कराया गया था। इसके बाद, परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी की गई थी। कैंडिडेट्स को निर्धारित तिथि के भीतर ऑब्जेक्शन उठाने का समय दिया गया था। वहीं, अब परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिसे कैंडिडेट्स पोर्टल पर देख सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
UPPSC PCS Prelims Result 2024: यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
1- सबसे पहले कैंडिडेट्स को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
2- अब होम पेज पर उपलब्ध व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
3- यहां अब, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं।
4- पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।