Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPBED 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कैसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म, प्रॉसेस-फीस सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 10:40 AM (IST)

    बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (BU Jhansi) की ओर से उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है जो 8 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की सोच रहे छात्र तय तिथियों में फॉर्म भर सकते हैं। लेट फीस के साथ आवेदन 9 से लेकर 15 मार्च 2025 तक किया जा सकेगा।

    Hero Image
    UPBED 2025 प्रवेश परीक्षा की पूरी डिटेल यहां से करें प्राप्त

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने की सोच रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जो भी स्टूडेंट्स यूपी राज्य से बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से BU Jhansi की ऑफिशियल वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 मार्च एवं लेट फीस के साथ 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा

    यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही इस एग्जाम के लिए वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो स्नातक/ परास्नातक के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं। सभी छात्र ध्यान रखें कि यूपी बीएड एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा का कोई भी बंधन नहीं है।

    महत्वपूर्ण तिथियां

    कार्यक्रम  महत्वपूर्ण तिथियां
    यूपी बीएड आवेदन स्टार्ट होने की तिथि 15 फरवरी 2025
    एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 मार्च 2025
    लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025
    एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 14 अप्रैल 2025 (संभावित)
    प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 अप्रैल 2025 (संभावित)
    रिजल्ट जारी होने की तिथि 25 मई 2025 (संभावित)

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    • यूपी बीएड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर UP BEd JEE 2025 पर क्लिक करें।
    • अब आपको CLICK HERE FOR NEW USER REGISTRATION पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी CLICK HERE TO EXISTING USERS पर क्लिक करें और अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
    • इसके बाद आप निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    यूपी बीएड आवेदन आवेदन पत्र भरने के साथ शुल्क के रूप में 1400 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपये तय की गई है। जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो लेट फीस के साथ आवेदन करेंगे उन्हें शुल्क के रूप में 2000 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- CSIR CDRI Recruitment 2025: सीडीआरआई में जूनियर स्टेनोग्राफर एवं JSA पदों पर निकली भर्ती, 12th पास युवा कर सकते हैं अप्लाई