Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR CDRI Recruitment 2025: सीडीआरआई में जूनियर स्टेनोग्राफर एवं JSA पदों पर निकली भर्ती, 12th पास युवा कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 12:34 PM (IST)

    CSIR CDRI में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट एवं जूनियर स्टेनोपग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cdri.res.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 मार्च 2025 तय की गई है।

    Hero Image
    CSIR CDRI Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर के अंतर्गत आने वाले सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट एवं जूनियर स्टेनोपग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे ऑनलाइन माध्यम से CDRI की ऑफिशियल वेबसाइट cdri.res.in पर जाकर या इस पेज पर दिए सीधे लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मार्च 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन से पहले चेक कर लें पात्रता

    इस भर्ती में Junior Secretariat Assistant (JSA) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रतिमिनट या हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रतिमिनट होनी चाहिए। Junior Stenographer Hindi/ English पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ स्टेनोग्राफी में प्रोफिशिएंसी होनी चाहिए।

    इसके अतिरिक्त आवेदन करते समय 10 मार्च 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

    इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं करें आवेदन

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

    • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cdri.res.in पर पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Vacancies में जाकर Access link to apply for Jr. Secretariat Assistant (Gen./F&A/S&P) and Jr. Stenographer पर क्लिक करना है।
    • अब Step-1: REGISTRATION (ONLINE)/ पंजीकरण पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरें।
    • Step-2: FEE PAYMENT (ONLINE)(Not for fee exempted candidate)/ शुल्क भुगतान पर क्लिक करें और निर्धारित फीस जमा करें।
    • Step-3: APPLICATION FORM (ONLINE)/ आवेदन पत्र पर क्लिक करके फॉर्म को पूर्ण करें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी/ पीएच एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- India Post GDS Recruitment 2025: ग्रामीण डाक सेवक के 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन हुए स्टार्ट, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई