Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP TGT, PGT Recruitment: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती का एग्जाम पैटर्न बदला, टेस्ट में GS क्वेश्चन भी होंगे शामिल

    उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 की नियमावली के अनुसार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर भर्ती (UP TGT PGT Recruitment 2024) के लिए चयन प्रक्रिया में सिर्फ लिखित परीक्षा का ही चरण होगा। हालांकि पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) यानी प्रवक्ता (Lecturer) की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार का चरण भी शामिल किया जाएगा।

    By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Wed, 27 Dec 2023 09:58 AM (IST)
    Hero Image
    UP TGT, PGT Recruitment: जानें क्या है उत्तर प्रदेश में टीजीटी, पीजीटी भर्ती के नए नियम।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राज्य में विभिन्न स्तर पर शिक्षकों (PRT, TGT, PGT) की भर्ती का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है। इसबी बीच यूपी सरकार द्वारा नए गठित किए गए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधिनियम की नियमावली में टीजीटी व पीजीटी के पदों पर भर्ती (UP TGT, PGT Recruitment) के लिए चयन प्रक्रिया की जानकारी साझा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में 13 दिसंबर को जारी की गई उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 की आयोग की जारी नियमावली के अनुसार प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और परास्नातक शिक्षक (PGT) यानी प्रवक्ता के पदों पर भर्ती (UP TGT, PGT Recruitment) के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में अब सामान्य अध्ययन (General Studies - GS) के प्रश्नों को भी शामिल किया जाएगा। बता दें कि पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों को सिर्फ अपने सम्बन्धित विषय के प्रश्नों को ही हल करना होता था।

    यह भी पढ़ें - DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, 9 जनवरी से करें आवेदन, बढ़िया मिलेगी सैलरी

    इसी प्रकार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 की नियमावली के अनुसार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर भर्ती (UP TGT, PGT Recruitment) के लिए चयन प्रक्रिया में सिर्फ लिखित परीक्षा का ही चरण होगा। हालांकि, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) यानी प्रवक्ता (Lecturer) की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार का चरण भी शामिल होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चयन प्रक्रिया जहां लिखित परीक्षा का वेटेज 90 फीसदी होगा तो वहीं इंटरव्यू का सिर्फ 10 फीसदी ही रहेगा।

    यह भी पढ़ें - UPESSC: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक 2023 को मिली UP CM की कैबिनेट बैठक में मंजूरी