Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, 9 जनवरी से करें आवेदन, पढ़ें अन्य अहम डिटेल

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 09:15 AM (IST)

    डीएसएसएसबी अधिसूचना के अनुसार नॉन-टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 09 जनवरी से शुरू होगा और 07 फरवरी 2024 को समाप्त होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, 9 जनवरी से करें आवेदन, बढ़िया मिलेगी सैलरी

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 12वीं पास युवाओं के लिए जॉब का शानदार मौका है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- II, जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी), लोअर डिवीजन क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों को भरने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 12वीं पास मांगी गई है। इसके अलावा, शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसएसएसबी अधिसूचना के अनुसार, नॉन-टीचिंग पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 09 जनवरी से शुरू होगा और 07 फरवरी, 2024 को समाप्त होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवरों को आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करना होगा। इसके बाद जैसे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे तभी उम्मीदवारों को अप्लाई करना होगा। 

    DSSSB Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स

    ग्रेड IV / जूनियर असिस्टेंट- 1672, लोअर डिवीजन क्लर्क - सह - टाइपिस्ट (अंग्रेजी / हिंदी)- 256, स्टेनोग्राफर- 143, सहायक ग्रेड - I- 104, जूनियर असिस्टेंट- 40, जूनियर असिस्टेंट- 30, जूनियर असिस्टेंट-28, लोअरडिवीजन क्लर्क- 28, जूनियर स्टेनोग्राफर- 20, स्टेनोग्राफर- 14

    DSSSB Recruitment 2024: ये मांगी है आयु सीमा 

    इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

    DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 

    डीएसएसएसबी नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/dsssb-vacancies पर जाना होगा। इसके बाद, "रिक्तियों" पर क्लिक करें और उपलब्ध रिक्त पदों को ब्राउज़ करें। अब अपने पसंदीदा पद, पात्रता और अन्य मानदंडों के आधार पर पद का सेलेक्शन करें। इसके बाद, पात्रता आवश्यकताओं, आवेदन की समय सीमा और परीक्षा पैटर्न पर पूरा ध्यान देते हुए पद के लिए अप्लाई करें। अब निर्धारित फीस जमा करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें। 

    यह भी पढ़ें: UP Police Constable Bharti Live: बड़ी खबर, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती आयु सीमा में मिली छूट, आवेदन आज से