Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Summer Vacation 2024: नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टिया 18 मई से

    Updated: Tue, 14 May 2024 02:26 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के शासकीय स्कूलों में प्राथमिक और उच्च-प्राथमिक कक्षाओं के लिए गर्मी की छुट्टियों (UP Summer Vacations 2024) 19 मई को रविवार होने के चलते 20 मई से शुरू होगी। दूसरी तरफ 16 जून को रविवार होने और इसके बाद 17 जून को बकरीद की छुट्टी होने के कारण राज्य में स्कूलों को 18 जून 2024 से फिर खोला जाएगा।

    Hero Image
    UP Summer Vacation 2024: कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां निर्धारित समय से पहले ही घोषित कर दिया गया है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एकतरफ जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की शुरूआत 11 मई से हो चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ NCR के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे उत्तर प्रदेश के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (UP Summer Vacation 2024) इस सप्ताह के आखिर में यानी 18 मई 2024 से शुरू होगा। यूपी के स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सभी विद्यालयों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, उत्तर प्रदेश के शासकीय स्कूलों में प्राथमिक और उच्च-प्राथमिक कक्षाओं के लिए गर्मी की छुट्टियों (UP Summer Vacations 2024) 19 मई को रविवार होने के चलते 20 मई से शुरू होगी। दूसरी तरफ, 16 जून को रविवार होने और इसके बाद 17 जून को बकरीद की छुट्टी होने के कारण स्कूलों को 18 जून 2024 से फिर खोला जाएगा। ऐसे में राज्य के स्कूलों में 18 मई से 17 जून तक अवकाश रहेगा। खबरों के मुताबिक शिक्षा विभाग सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी किए गए हैं कि अवकाश की तारीखों में छात्र-छात्राओं को होमवर्क दिए जाएं।

    दूसरी तरफ लगातार पड़ रही गर्मी और बढ़ रहे तापमान के कारण कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacation 2024) को पूर्व निर्धारित समय से पहले ही घोषित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

    यह भी पढ़ें - School Summer Vacation 2024: बढ़ते तापमान से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां अभी से, कई राज्यों में Timing बदली

    • महाराष्ट्र में गर्मी की छुट्टियां - 18 अप्रैल से 15 जून तक
    • ओडिशा में गर्मी की छुट्टियां - 25 अप्रैल से 16 जून तक
    • पश्चिम बंगाल में गर्मी की छुट्टियां - 22 अप्रैल से 3 जून तक