UP Polytechnic Counselling 2025: यूपी जीकप 3rd राउंड काउंसिलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग कल से होगी स्टार्ट, चेक करें एडमिशन शेड्यूल
उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानो में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया 18 जुलाई से स्टार्ट हो जाएगी। जो भी छात्र पहले दो चरणों की काउंसिलिंग में प्रवेश नहीं प्राप्त कर सके हैं वे 3rd राउंड के लिए 20 जुलाई 2025 तक च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। 21 जुलाई को इस रांउड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से दो राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब तीसरे चरण के एडमिशन के लिए काउंसिलिंग कल यानी 18 जुलाई से स्टार्ट होगा। जो भी छात्र पहले दो चरणों में जो छात्र एडमिशन प्राप्त नहीं कर सके हैं वे अब 18 से लेकर 20 जुलाई 2025 तक 3rd राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे। छात्र ध्यान रखें कि तीसरे चरण में केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी छात्र ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
च्वाइस फिलिंग के बाद 21 जुलाई को 3rd राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। इसके बाद सीट प्राप्त करने वाले छात्र एडमिशन प्राप्त कर पाएंगे।
3rd राउंड काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण डेट्स
कार्यक्रम | महत्वपूर्ण तिथियां |
3rd राउंड च्वाइस फिलिंग (यूपी राज्य उम्मीदवारों के लिए) | 18 से 20 जुलाई 2025 |
तीसरे चरण का सीट अलॉटमेंट जारी होने तिथि | 21 जुलाई 2025 |
दूसरा राउंड- ऑनलाइन फ्रीज/ फ्लोट विकल्प चयन, सिक्योरिटी एवं काउंसिलिंग शुल्क जमा करना | 22 से 24 जुलाई 2025 |
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए) | 22 से से 25 जुलाई 2025 (शाम 6:00 बजे तक) |
3rd राउंड सीट विड्रॉ करने की डेट | 26 जुलाई 2025 |
4th एवं 5th राउंड में यूपी के साथ बाहर के राज्यों के छात्र भी ले सकेंगे प्रवेश
तीसरे चरण की काउंसिलिंग पूरी होने के बाद चौथे चरण एवं पांचवें चरण की काउंसिलिंग में उत्तर प्रदेश के छात्रों के साथ ही अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी एडमिशन के लिए काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे। यूपी पॉलिटेक्निक 4th राउंड की काउंसिलिंग 28 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक एवं 5th राउंड की काउंसिलिंग 6 से 14 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी।
काउंसिलिंग के फीस
छात्रों को संस्थान की सीट फ्लोट/ फ्रीज करने के लिए 3000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही सीट को एक्सेप्ट करने के लिए 250 रुपये शुल्क अलग से देना होगा अर्थात अभ्यर्थी को 3250 रुपये जमा करना होगा। अगर कोई छात्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद सीट को विड्रॉ करना चाहेगा तो उसका शुल्क वापस कर दिया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल प्राप्त करने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।