UP Police SI Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश सब-इंस्पेक्टर एग्जाम डेट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। परीक्षा ...और पढ़ें

UP Police SI Exam Date 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कंमाडर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे जल्द ही UP Police SI परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस भर्ती परीक्षा के जरिये कुल 4543 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपी पुलिस एसआई एग्जाम डेट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस दिन होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से UP Police SI लिखित परीक्षा का आयोजन 14 व 15 मार्च, 2026 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। परीक्षा शिफ्ट से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य हिन्दी, मूलविधि, संविधान, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा और मानसिक अभिरुची परीक्षा, बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा आदि विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 400 अंकों 160 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, यह परीक्षा कुल दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी।
लिखित परीक्ष पास करने के बाद
लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। शारीरिक मानक परीक्षण में उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीना का परीक्षण किया जाएगा, जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 कि०मी दौड़ 28 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 2.4 कि०मी० की दौड़ 16 मिनट में पूरी करना होगी।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस एसआई परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।