Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Exam: पहली शिफ्ट खत्म, जानें कैसा रहा पेपर, यूपी में कॉन्स्टेबल बनने के लाखों उम्मीदवार हुए थे शामिल

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए हैं। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी सामान्य ज्ञान संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क शामिल हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग की जा रही है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जती है कि वे सोच-समझ कर ही आंसर मार्क करें। ज्यादा जानकारी के के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 17 Feb 2024 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    UP Police Exam: पहली शिफ्ट खत्म, जानें कैसा रहा पेपर, यूपी में कॉन्स्टेबल बनने के लाखों उम्मीदवार हुए थे शामिल

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए पहले दिन यानी कि 17 फरवरी, 2024 की फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो गई है। इस परीक्षा में लाखाें कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं। वहीं, अब दूसरी पाली का एग्जाम अब से कुछ देर में यानी कि दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला है, जो कि 5 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। इसी बीच यह भी सामने आ गया है कि परीक्षा कैसी रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के कैंडिडेट्स ने कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर औसत रहा था।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा में हुई निगेटिव मार्किंग 

    बता दें कि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए हैं। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क शामिल हैं। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग की जा रही है।

    UP Police Constable Exam Answer Key 2024: जल्द जारी होगी आंसर-की 

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा कल, 18 फरवरी, 2024 को समाप्त होने के बाद जल्द ही आंसर-की रिलीज की जा सकती है। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति उठाने का मौका दिया जा सकता है। इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद फाइनल आंसर-की और नतीजों का एलान एक साथ हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं रिलीज की गई है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।   

    यह भी पढ़ें: LIVE UP Police Constable Exam: पहली पाली में पकड़े गए चार-पांच संदिग्ध, उम्मीदवारों से परीक्षा पास करने के लिए कर रहे थे बातचीत

    यह भी पढ़ें: UP Police Exam: परीक्षा से चंद घंटे पहले पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य, पेपर लीक करने की कर रहे थे प्लानिंग