Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Exam: परीक्षा से चंद घंटे पहले पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य, पेपर लीक करने की कर रहे थे प्लानिंग

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 09:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट ने झांसी में दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो एसयूवी 10 एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी तीन मोबाइल फोन दो आधार कार्ड और दो ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए हैं। इसी तरह मऊ में भी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं ग़ाज़ीपुर से 8 लोग गिरफ्तार हुए हैं।

    Hero Image
    परीक्षा से चंद घंटे पहले पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य, पेपर लीक करने की कर रहे थे प्लानिंग

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से चंद घंटे पहले ही सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सदस्य आज शनिवार और रविवार को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करने की योजना बना रहे थे। ये गिरफ़्तारियां उत्तर प्रदेश के झांसी, ग़ाज़ीपुर और मऊ से की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट ने झांसी में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो एसयूवी, 10 एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी, तीन मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और दो ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए हैं। इसी तरह, मऊ में भी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पेपर में नकल करवाने के बदले उम्मीदवारों से पैसे लेने की कोशिश कर रहे थे। एक बयान में, मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमित सिंह, सोनू उर्फ ​​​​सिद्धार्थ कुमार, सुनील राजभर और राम करण सभी मऊ जिले के निवासी हैं। वहीं, शत्रुघ्न यादव गाजीपुर जिले के निवासी हैं।

    UP Police Constable Exam 2024: ग़ाज़ीपुर से 8 लोग हुए गिरफ्तार 

    ग़ाज़ीपुर जिले में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मीडिया रिपोर्ट के अनुसाार, बताया कि एक अभ्यर्थी ने पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना दी थी। इन्हें नोनहरा थाने के मिरदाद पुर गांव स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया, जिसे उन्होंने किराये पर ले रखा था। पुलिस ने बताया कि वे कथित तौर पर भोले-भाले उम्मीदवारों की तलाश में गांवों में घूम रहे थे और उन्हें 7-8 लाख रुपये के बदले परीक्षा में मदद करने का वादा कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: LIVE UP Police Constable Exam: परीक्षा के लिए केंद्रों पर जुटी भीड़, प्रवेश शुरू, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में 48 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल