UP Police Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 22605 पदों पर आवेदन नवंबर से होंगे स्टार्ट
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस कॉन्स्टेबल के 22605 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर माह में स्टार्ट की जा सकती है। ऐसे में अभ्यर्थी अभी से इस भर्ती के लिए तैयारियां स्टार्ट कर दें। शैक्षिक योग्यता आयु एवं शारीरिक पात्रता की पूरी डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। यूपीपीआरपीबी की ओर से जारी किये गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नवंबर 2025 में जारी की जा सकती है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी जाएगी।
इस बार आरक्षी/ पुलिस कॉन्स्टेबल (नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला आरक्षी, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर एवं घुड़सवार पुलिस) के कुल 22605 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता एवं उम्र
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल (UP Police Bharti 2025) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 22 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 25 वर्ष निर्धारित है। राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। यह योग्यता पिछले नोटिफिकेशन के अनुसार है, इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव होने पर अपडेट कर दिया जायेगा।
शारीरिक योग्यता
कांस्टेबल पदों के लिए जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होनी आवश्यक है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए। महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है।
कैसे होगा चयन
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में चयनित होने के लिए पहले रिटेन टेस्ट में भाग लेना होगा। इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी (फिजिकल टेस्ट) में भाग लेना होगा।
फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की रनिंग पूरी करना अनिवार्य होगा।
फिजिकल के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। ध्यान रखें कि नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। मेडिकली फिट होने पर ही आपको नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।