Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable PET Date: अगले महीने होगा फिजिकल टेस्ट, सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी होंगे शामिल

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 01:59 PM (IST)

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले फाइनल उत्तरकुंजी जारी की जा चुकी है। यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई थी। बता दें कि रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से तैयार किया गया है। दरअसल यह एग्जाम विभिन्न पालियों में कराया गया था जिसके चलते इस पद्धति पर नतीजे तैयार किए गए हैं। उम्मीदवार पोर्टल पर नतीजो की जांच कर सकते हैं।

    Hero Image
    UP Police Constable PET Date: दिसंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगा पीईटी राउंड

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। यह दिसंबर में आयोजित कराए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कंडक्ट कराए जाएंगे। इन राउंड में सफल उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण में शामिल होना होगा। वहीं, जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना परिणाम चेक नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी डिटेल्स एंटर करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable PET Exam Date 2024: 25 मिनट में पूरी करनी होगी 4 किलोमीटर से अधिक की दौड़

    फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं, महिला कैंडिडेट्स को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी। इस चरण से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। 

    UP Police Sipahi Exam Result 2024: ये हैं भर्ती परीक्षा से जुड़े अहम आंकड़े 

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या: 48,17,441 उम्मीदवार 

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या: 34.6 लाख उम्मीदवार 

    यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की संख्या: 1,74,316 उम्मीदवार

    UP Police Constable Exam Result out: 32 लाख उम्मीदवार हुए थे शामिल 

    यूपी पुलिस परीक्षा में शामिल हुए करीब 32 लाख कैंडिडेट्स में महज 174316 उम्मीदवार सफल हुए हैं। जनरल कैटेगिरी में कटऑफ 214 से अधिक रहा है। वहीं, महिला वर्ग में यह 203 रिकॉर्ड किया गया है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 60 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    दो चरणों में आयोजित हुई थी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा 

    यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया था। इनमें पहला फेज- 23, 24, 25 अगस्त को और दूसरा चरण 30, 31 अगस्त को कंडक्ट कराया गया था। सभी परीक्षा के दिनों में परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की गई थी। परीक्षा के लिए इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इस पर उम्मीदवारों को आपत्ति उठाने का मौका दिया गया था।

    यह भी पढ़ें: UP Police Constable Result 2024 Out: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट का हुआ एलान, इस लिंक से करें चेक