Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable Admit Card 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी हो सकती है जारी, एडमिट कार्ड पर ये है अपडेट

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 02:05 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर होने वाले री-एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जल्द ही जारी की जा सकती है। इसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर पायेंगे। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं।

    Hero Image
    UP Police Constable Admit Card 2024 एग्जाम से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती री-एग्जाम में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप कभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है। सिटी स्लिप ऑनलाइन माध्यम से यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। सिटी स्लिप के माध्यम से आप अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके उसी के अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व हो सकते हैं जारी

    पिछले पैटर्न के आधार पर यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किये जा सकते हैं। बोर्ड की ओर से री-एग्जाम का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। ऐसे में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 18 या 19 अगस्त को डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे।

    कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    • यूपी पुलिस री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं कर पायेंगे। इसलिए एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे अवश्य डाउनलोड कर लें। परीक्षा के दिन अभ्यर्थी एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस) एवं एडमिट कार्ड की प्रति अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके और एग्जाम देने में आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

    यह भी पढ़ें- UP Police Constable Re Exam 2024: UPPRPB ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल