UP Police Constable Re Exam 2024: UPPRPB ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर नोटिफिकेशन जारी कर सूचना साझा की गई है। अगर कोई अभ्यर्थी पेपर लीक पेपर क्रय विक्रय परीक्षा में नकल साल्वर गैंग अथवा अन्य किसी अवांछनीय गतिविधि की जानकारी देना चाहे तो वे ईमेल या व्हाट्सएप नंबर के जरिये दे सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कॉन्स्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को सही ढंग से करवाए जाने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना में यूपीपीआरपीबी की ओर से जानकारी दी गई है कि "भर्ती परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश UPPRPB कटिबद्ध है।
इस जानकारी के साथ ही बोर्ड की ओर से शुचिता भंग करने संबंधी किसी भी प्रकार के प्रयास की जानकारी के लिए ईमेल आईडी एवं व्हाट्सएप नंबर भी शेयर किया गया है।
कहां कर सकते हैं संपर्क
पेपर लीक, पेपर क्रय विक्रय, परीक्षा में नकल, साल्वर गैंग अथवा अन्य किसी अवांछनीय गतिविधि की जानकारी बोर्ड को ईमेल आईडी एवं व्हाट्सएप नंबर पर दी जा सकती है। जानकारी देने वाले उम्मीदवार की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस बोर्ड ने प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए अपील की है।
- ईमेल आईडी: satarkta.policeboard@gmail.com
- व्हाट्सएप नंबर: 9454457951
पुलिस भर्ती बोर्ड ने आरक्षी भर्ती- 2023 की पुनः परीक्षा से पूर्व, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए तथा सॉल्वर ग्रुप व अन्य अवांछनीय तत्वों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ईमेल आईडी व व्हाट्सएप नंबर आज जारी किया है। कोई भी व्यक्ति निर्भीक होकर सूचना दे सकता है।… pic.twitter.com/57a9ung6Fs
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 5, 2024
इन डेट्स में होना है एग्जाम
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को राज्यभर में निर्धरित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। इस भर्ती के माध्यम से राज्यभर में कांस्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।