UP Police Computer Operator Exam: यूपीपीआरपीबी ने जारी किया एग्जाम शेड्यूल, इस दिन होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से UP Police Computer Operator 2025 लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यूपीपीआरपीबी की ओर से यह परीक्षा 01 और 02 नवंबर 2025 को आयोजित कराई जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के साथ-साथ पुलिस उप-निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप-निरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उप-निरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा की तारीखों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब वे जल्द ही लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की और इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 930 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही लिखित परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 01 और 02 नंवबर, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा केवल एक पाली में सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 7 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा, बोर्ड की ओर से परीक्षा से तीन दिन पूर्व एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा।
UP Police Computer Operator Exam: परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 200 अंकों के 160 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है, जिसमें उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, मानसिक अभिरुचि, तर्क शक्ति और कंप्यूटर विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 प्रदान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।